कही आपके नाम पर भी तो फर्जी सिम नहीं चल रहा हैं ऐसे करें चुटकियों में पता | आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे
दोस्तों
जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी के समय में fraud होने की संख्या दिन पर दिन बढ़ते
ही जा रहा है जिससे यह जानना जरूरी बन गया है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम निकले
हुए है
कही
ऐसा तो नहीं कि कोई व्यक्ति आपके आधार कार्ड नंबर से निकला हुआ सिम उपयोग कर रहा हैं
यदि वह व्यक्ति आपके आधार नंबर से निकला हुआ सिम का उपयोग फ्रॉड करने में या कोई
Crime में Use करता है तो आप भी लपेटा में आ सकते हैं
तो आइए जानते हैं कि आपके आधार नंबर से अभी तक कितने सिम निकले हुए है तो इसके लिए नीचे दिए गए सारे Step को Follow करें
Follow This Step
[1]
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser को Open करना है
[2]
अब Center पर एक Search Box देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करना है और Sanchar Saathi
लिख कर Serch कर देना है
[3]
अब आपको सबसे ऊपर में ही Sanchar Saathi का
ऑफिशियल वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in देखने को मिल जाएगा उसपे Click करना है
[4]
अब आपको संचार साथी वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा और नीचे की ओर Scroll करना है और
नीचे एक Know Your Mobile Connections का मिलेगा उसपे क्लिक करना है
[5]
अब आपको एक ऑप्शन 10 digit mobile number का मिलेगा उसपे क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर
डालना हैं
[6]
अब आपके सामने एक ऑप्शन Enter Captcha का मिलेगा उसमें आपको ऊपर लिखा हुआ Captcha को
भरना है।
[7]
Captcha भरने के बाद एक ऑप्शन Validate Captcha का मिलेगा उसपे क्लिक करना हैं
[8]
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जो कि नीचे दी गई Box में भरना है
[9]
OTP डालने के बाद नीचे एक ऑप्शन Login का मिलेगा उसपे Click कर देना है
[10]
अब आपके सामने वो सारे मोबाइल नंबर देखने को मिल जाएगा जो आपके नाम पर है मोबाइल नंबर
के शुरु के 2 और लास्ट के चार अंक देखने को मिलेगा जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि
यह सिम आपके पास हैं या नहीं
दोस्तों
यदि कोई ऐसा सिम जो लगे कि आप उसका उपयोग नहीं कर रहे है या कोई ओर व्यक्ति Use कर
रहा है तो आप यहां से बंद भी करवा सकते है
[11]
सिम बंद करवाने के लिए सबसे पहले जो भी नंबर को बंद करवाना चाहते है उसके बगल में छोटा
एक box देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करना है और और Right side में Not My Number का
Option देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करके नीचे एक ऑप्शन Report का मिलेगा उसपे क्लिक
कर देना है
[12]
दोस्तों Report करते ही कुछ ही घंटों में वह सिम बंद हो जाएगा
तो
दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से यह पता कर सकते है कि आपके आधार नंबर से कितने
सिम निकले हुए है और हमे आशा है कि ऊपर दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे
धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें