“Mobile Se Photo Ka Size Kam Kaise Kare”
दोस्तों
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को यह जानकारी देना चाहता हूँ। की आप अपने मोबाइल फोन
की माध्यम से फोटो का साइज कम कैसे करें
जैसा
कि आप सभी को पता होगा कि जब अपने मोबाइल या pc या लैपटॉप के माध्यम से फॉर्म भरने
की कोशिश करते होंगे तो आपको document और फोटो submit करने ऑप्शन आता होगा वो भी
document और फोटो एक fix size में लिया जाता हैं और आपके पास जो फोटो और document होता
हैं उसका साइज काफी अधिक होता होगा तो चलिए आइए जानते हैं कि आप खुद से अपने मोबाइल
फोन की माध्यम से फोटो का साइज कम या ज्यादा कैसे करें
यदि
आप अपने फोटो या document का साइज कम करना चाहते हैं तो नीचे दी गई Step को Follow
करें
Follow This Step
[1]
फोटो को साइज कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई एक Browser ओपन करना
पड़ेगा जैसे कि Chrome Browser
[2] अब आपको Chrome Browser में Pi7 लिखकर
Search 🔎 करना है
[3]
अब आपके सामने एक नई पेज खुलेगा जिसमें सबसे ऊपर में ही एक Image Tool करके वेबसाइट
देखने को मिलेगा उसपे Click करना या फिर नीचे दी गई URL पर Click करें।
[4]
अब आपके सामने फिर से एक नई पेज देखने को मिलेगा और नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा
Reduce Image Size In KB करके उसपे Click करना हैं
[5]
अब आपके सामने Select Images करके Option देखने को मिलेगा उसपे क्लिक करके अपने
Gallery से उस डॉक्यूमेंट या फोटो को चुनना हैं। जिसका आप साइज कम करना चाहते हैं।
[6]
अब आपको नीचे एक छोटा सा Box देखने को मिलेगा जिसमें 100 लिखा होगा उसको हटाकर आपको
अपने हिसाब से Size लिख देना हैं। की photo या Document को कितना KB का करना चाहते
हैं।
[7]
अब आपके सामने एक Reduce Image का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपे क्लिक कर देना हैं
[8]
अब कुछ ही Second में आपका फोटो Reduce हो जाएगा और फोटो के just नीचे Download का
Option देखने को Milega उसपे क्लिक करके Photo को Download कर लेना हैं।
तो
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता चल ही गया होगा कि किसी भी फोटो या document का साइज
कम या ज्यादा कैसे करें
धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें