Digilocker क्या हैं? डिजिलॉकर में अपना अकाउंट कैसे बनाए
Digilocker क्या हैं -
दोस्तों
डिजिलॉकर को Digital Locker या Vartual Locker भी कह सकते हैं दोस्तों यहां पुरा-पुरा
नाम से ही साफ हो रहा है। Digital+Locker यानी की जिस तरह से आप अपने घरों में की समान
या वस्तु को रखने के लिए बक्सा, पेटी या अलमारी लगा उपयोग करते है उसी तरह ऑनलाइन में
सरकारी दस्तावेज या आपका कोई पर्सनल डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए
Government के द्वारा निर्माण किया हुआ है जिसका नाम Digilocker है।
क्या Digilocker में रखा हुआ Document सुरक्षित रहेगा या नहीं-
दोस्तों
यदि आप अपना कोई भी सरकारी Document को Digilocker में Isue करवाते है या कोई पर्सनल
डॉक्यूमेंट को Upload करते है तो वो हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा।
क्योंकि
इसकी निगरानी हमारे भारत का ही एक सरकारी संस्था इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी
मंत्रालय के द्वारा किया जाता हैं
Digilocker का क्या-क्या फायदा है-
* दोस्तों
Digilocker एक ऑनलाइन प्लेफॉर्म हैं जिसमें आप ऑनलाइन तरीके से कोई भी Personal
Documents को सुरक्षित रख सकते हैं। जैसे कि - आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट, एडमिट
कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
* दोस्तों
Digilocker में एक ऐसा सुविधा भा दी गई है जिसके मदद से आप Direct Digilocker में ही
बहुत सारे सरकारी Document को ऑनलाइन Download करके रख सकते हैं
* दोस्तों
अब तो बहुत सारे Private Company भी Digilocker का Use करती है। और आपके सारे दस्तावेज
को Direct Digilocker में Issue कर देती हैं
* दोस्तों
Digilocker में रखा हुआ Document उतना ही Valid माना जाता हैं जितना कि आपका
Original Document
* दोस्तों
Digilocker में 1GB तक का स्टोरेज बिल्कुल फ्री Use कर सकते हैं
* दोस्तों
Digilocker आने से आपको अपना कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर घूमने की जरूरत नहीं हैं यदि आपको
कही भी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है तो Digilocker से निकाल सकते हैं या यहां से
Direct किसी को शेयर भी कर सकते हैं।
Digilocker Account कैसे बनाए-
तो
दोस्तों चलिए आइए जानते हैं कि डिजिलॉकर में अपना Account कैसे बनाना है दोस्तों यदि
आप अपना digilocker account बनाना चाहते है तो नीचे दी गई सारे Step को Follow करें
Follow This Step
[1] सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को Open करना हैं
[2]
अब नीचे से Center पर एक सर्च का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपे Click करना हैं
[3]
अब आपको Search Box पे Click करके Digilocker लिखना है और सर्च कर देना है
[4]
अब आपके सामने Digilocker App देखने को मिल
जाएगा अब आपको Install पे Click करके Digilocker App को Install कर लेना है
[5]
अब आपको डिजिलॉकर ऐप को Open करना हैं अब नीचे एक ऑप्शन Continue in English देखने
को मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है
[6]
अब आपको एक Skip का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपे Click कर देना है
[7]
Skip पे क्लिक करने के बाद एक ऑप्शन Let`s go का आएगा उसपे Click कर देना है
[8]
अब आपके सामने एक ऑप्शन Get Started का देखने को मिलेगा उसपे Click कर देना है
[9]
दोस्तों अब आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएगा (i) Sign in का और (ii) Create Account का,
यदि आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है तो Sign In पर Click करना है यदि नही बना हुआ और
आप नई अकाउंट बनाना चाहते है तो Create Account पर Click करना है
[10]
अब आपके सामने एक फॉर्म नजर आएगा जिसको आपको भरना है चलिए आइए जानते है क्या-क्या भरना
हैं
●
Full
Name- यहां पे आपको अपना नाम लिखना जो आपके आधार कार्ड पे लिखा होगा
●
Date
of birth- आपको अपना जन्मतिथि डालना है।
●
Male,
Female, Other- आपको अपना Gender select करना है।
●
Mobile
Number- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
●
Email
Id- इसमें आपको अपना Email Id डालना है
●
Set
6 digit security pin- इसमें आपको कोई 6 डिजिट का पिन डालना जो कि आपको बाद में
Login करते वक्त काम आएगा जैसे कि 123456
[11]
अब आपको नीचे एक Submit का ऑप्शन देखने का मिलेगा उसपे Click कर देना हैं।
[12]
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जो कि इस Box में डालना हैं।
[13]
OTP डालने के बाद नीचे Submit का Option देखने को मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है।
[14]
अब आपके सामने Enter Aadhar Number का Option देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपना आधार
नंबर डालना है और नीचे Next वाले बटन पर Click कर देना हैं।
[15]
अब आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक हैं उसपे एक OTP जाएगा जो कि इस BOX में
डालना हैं।
[16]
OTP डालने के बाद नीचे Submit वाले Option पर Click कर देना हैं।
[17]
दोस्तों submit पे Click करते ही आपका digilocker account बनके तैयार हो जाएगा
तो
दोस्तों हमें आशा है की ऊपर दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे
धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें